खतरनाक जोड़ी : अश्विन और रवींद्र जडेजा से खौफजदा हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड

भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज में सिर्फ एक बार 200 रन बना पाई है, जबकि टीम की ओर से सीरीज में सिर्फ 2 अर्धशतक लगे है. टीम की इस हालत की एक बड़ी वजह प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का न चल पाना भी है.

स्टीव स्मिथ इस सीरीज की 4 पारियों में अभी तक सिर्फ 10 रन ही बना सके हैं. ऐसे में उनकी फॉर्म जाहिर तौर पर चिंता का कारण होगी. स्मिथ को सबसे ज्यादा परेशान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड अश्विन और उनके साथ रवींद्र जडेजा से खौफजदा हैं.

एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी सिर्फ 191 रन बना सकी थी. इस पारी में स्मिथ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 90 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसने उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस दौरान स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर अश्विन ने उनका शिकार किया और इस बार तो वह खाता भी नहीं खोल पाए थे.

वहीं दूसरी तरफ, रवींद्र जडेजा ने मेलबर्न टेस्ट में वापसी की और बेहतरीन गेंदबाजी के साथ शानदार बैटिंग भी की. अश्विन और जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. मेलबर्न में दोनों की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. इस बारे में बात करते हुए मैथ्यू वेड ने कहा,

“उनकी (अश्विन और जडेजा) की स्पिन जोड़ी खतरनाक है. उन्होंने खास तौर पर मेलबर्न में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. संभवत: उन्हें हमारी उम्मीद से अधिक उछाल और स्पिन मिली. यह थोड़ा हैरान करने वाला था.”

सीरीज की 4 पारियों में से 2 बार स्मिथ को अश्विन ने ही आउट किया. एडिलेड में एक और मेलबर्न में स्मिथ अश्विन के सामने खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि, वेड को भरोसा है कि सीरीज में आगे ऐसा नहीं होने वाला. उन्होंने कहा,

“हम उस विकेट से जल्दी तालमेल नहीं बिठा पाये. लेकिन स्टीव (स्मिथ) इससे पहले कई बार अश्विन का सामना कर चुके हैं और हमारे विकेटों पर उनके खिलाफ काफी सफल रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें आगे कोई परेशानी नहीं होगी.”

दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की थी, तो मेलबर्न में भारतीय टीम ने भी 8 विकेट से ही जीत दर्ज कर वापसी की और हिसाब बराबर किया. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा, जबकि आखिरी मुकाबला 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में आयोजित होना है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com