New Delhi : आज हम आपको गाढे़ मलाईदार दही में चीनी के साथ पके हुये पाइनएप्पल के पल्प और टुकड़ों को मिलाकर बनाया हुआ पाइनएप्पल का खट्टा मीठा रायता साइड डिश के रूप में भी परोसा जा सकता है।
खाने के साथ रायते हो तो खाने का स्वाद ही बढ़ जाता है। अब यह पाइनएप्पल का रायता बनाना सीखयें और नई डिश का स्वाद लीजिए। आइए जानते हैं क्या है बनाने की रेसिपी।
सामग्री –
फैंटा हुआ दही – 500 ग्राम कटे हुए
पाइनएप्पल – 1/2 कप (100 ग्राम)
पाइनएप्पल का पल्प – 1/2 कप (100 ग्राम)
चीनी – 1/4 कप (50 ग्राम)
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
भुना जीरा पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
नमक – 1/3 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
रेसिपी –
.jpg)
पाइनएप्पल का रायता बनाने के लिये 100 ग्राम पाइनएप्पल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटिये और मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लीजिये और अलग से 100 ग्राम पाइनएप्पल लेकर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए। पैन को गैस पर रखिये और इसमें अनानास का पल्प व इसके बाद चीनी डालकर चमचे से लगातार चलाते हुए इसे पकाएं। पाइनएप्पल के पेस्ट और चीनी के बाद, कटे हुए पाइनएप्पल के टुकड़ों को पैन में डाल कर थोड़ा सा पका लीजिये ताकि पाइनएप्पल का कच्चापन खत्म हो जाये। पाइनएप्पल के अच्छा गाढ़ा दिखने और सुगंध आने तक पका लीजिये। पाइनएप्पल को हल्का सा पकाने के बाद गैस को बंद कर दीजिये।
(160).jpg)
पकाये हुये पाइनएप्पल को एक प्लेट में निकाल लीजिये और ठंडा होने दीजिये. पाइनएप्पल के ठंडे होने के बाद, फैंटे हुये दही में डाल लीजिये. साथ ही साथ नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर अच्छे से सभी सामग्री के मिलने तक मिला लीजिये। तैयार अन्नानास के रायते के ऊपर जरा सा भुना जीरा पाउडर डाल कर गार्निश कर लीजिये। पाइनएप्पल का रायता परोसने के लिये तैयार है, आपका जब मन करे तब इस स्वादिष्ट रायते को बनाकर खाइये और खिलाईये।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal