क्रूड ऑयल के दाम गिरे, क्या आपके शहर में भी सस्ता हुआ फ्यूल?

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) रोजाना सुबह 6 पेट्रोल और डीजल की प्राइस अपडेट करती हैं। यह सिलसिला साल 2017 से जारी है। तेल कंपनियों ने 10 नवंबर 2024 (शुक्रवार) के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमत रिवाइज कर दी है। आज भी इनके दाम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

देश के ज्यादातर शहरों में फ्यूल प्राइस अलग-अलग होता है। ऐसे में अगर आप लंबे सफर निकल रहे हैं, तो टंकी फुल कराने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक करें। इससे आपको फायदा हो सकता है।

क्रूड ऑयल की प्राइस

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की प्राइस में मामूली गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.57 फीसदी गिरकर 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सरकारी तेल कंपनियों को क्रूड ऑयल की प्राइस के हिसाब से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करने का जिम्मा मिला है।

हालांकि, तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी।आइए इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जानते हैं कि महानगर और बाकी शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol- Diesel Price 8 Nov 2024) क्या है?

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.97 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटरगुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटरबेंगलुरु: पेट्रोल 102.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटरचंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटरहैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटरजयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटरपटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com