साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अगले क्रिकेट निदेशक बनने जा रहे हैं। सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने इसकी घोषणा कर दी है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस पद पर उनकी नियुक्ति के लिए उनसे बात की है। ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि हमने ग्रीम स्मिथ को अपने साथ जोड़ लिया है और अगले हफ्ते बुधवार तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
कहा जा रहा है कि अगर स्मिथ इस पद पर आ जाते हैं तो उनके पास चयन समिति और कोचिंग स्टाफ की नियुक्ति के लिए सिर्फ दो हफ्ते का वक्त बचेगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम को इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेलना है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में फिलहाल संकट का दौर जारी है क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष नेंजानी ने बोर्ड के अपने अन्य सहयोगियों के साथ इस्तीफा देने से मना कर दिया है।
आपको बता दें कि ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के अब तक के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। वो एक बेहतरीन बल्लेबाज भी थे और 117 टेस्ट मैचों में उन्होंने 9265 रन बनाए थे। टेस्ट में उन्होंने 27 शतक भी जड़े थे।