चाइनामैन कुलदीप यादव ने कल खेले गए इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को होश उड़ा दिए. और पहले इनिंग्स में इंग्लैंड को सिर्फ 8 विकेट पर 159 रन ही बनाने का मौका दिया. मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर नाचने पर मजबूर कर दिया. कुलदीप ने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 14 डॉट बॉल भी फेंकी. उन्होंने जोस बटलर, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयर्स्टो, जो रूट और क्रिस जॉर्डन को अपना शिकार बनाया. कुलदीप ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम
इसके साथ ही उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल, कुलदीप यादव किसी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच 5 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव ने अपने छोटे से टी20 करियर में चौथी बार 3 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कुलदीप पांच विकेट हासिल करने वाले बांए हाथ के पहले लेग स्पिनर बन गए हैं. उनसे पहले और कोई लेग स्पिनर ऐसा नहीं कर सका था. वह इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच टी 20 इंटरनेशनल में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले स्पिनर और दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ये कारनामा कर चुके हैं.
तीसरे भारतीय गेंदबाज
कुलदीप अपने जोड़ीदार युजवेंद्र चहल के बाद अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार तीन मैचों में तीन से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. कुलदीप अंतररराष्ट्रीय टी-20 में टीम इंडिया के लिए पांच से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले युजवेंद्र चहल(6/25) इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में और भुवनेश्वर कुमार(5/24) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में ऐसा किया था.