'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर बने टी20 मुंबई लीग के ब्रांड एम्बेसडर

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर बने टी20 मुंबई लीग के ब्रांड एम्बेसडर

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज और ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर को आगामी टी20 मुंबई लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। 44 वर्षीय तेंदुलकर का मानना है कि इस लीग से महानगर के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को एक अच्छा मंच मिलेगा। यह लीग 11 मार्च से 28 मार्च तक खेली जाएगी। प्रेस रिलीज के मुताबिक तेंदुलकर ने कहा, ‘मुंबई क्रिकेट संघ के साथ जुड़ना हमेशा मेरा सौभाग्य रहा है। टी20 मुंबई लीग से न केवल क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन होगा बल्कि इससे मुंबई के युवा क्रिकेटरों को एक शानदार मंच भी मिलेगा।’ 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर बने टी20 मुंबई लीग के ब्रांड एम्बेसडरतेंदुलकर ने 463 वन-डे में कुल 18,426 रन बनाए। उनके नाम 49 वन-डे जबकि 51 टेस्ट शतक दर्ज हैं। 

प्रोबेबिलिटी स्पोर्ट्स के सीईओ केदार मकानी ने कहा, ‘टी20 मुंबई लीग के एम्बेसडर के रूप में तेंदुलकर का स्वागत करने में हमें खुशी महसूस हो रही है। यह हमारी खुशकिस्मती है कि सचिन जैसे दिग्गज क्रिकेटर इस लीग के साथ जुड़े हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com