भारत में क्रिकेट का अलग ही बोलबाला है। यहां बच्चों से लेकर बड़ाें में इस खेल का जबरदस्त क्रेज है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे क्रिकेट का आनंद लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक दिव्यांग बच्चा बैटिंग करता दिख रहा है और वह शॉट मारता है।

यहां तक तो ठीक है लेकिन इसके बाद जो होता है वह सबको हैरान कर देता है। शॉट मारते ही वह दिव्यांग बच्चा घुटने और हाथों के बल घिसटते हुए रन लेता दिख रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रेमन ने शेयर किया है।
सुधा रेमन ने इस वीडियो के साथ लिखा, ‘नि:शब्द हूं। यह वीडियो उन सभी लोगों के लिए देखने लायक है, जो क्रिकेट पसंद करते हैं और उन लोगों के लिए भी जो इसे पसंद नहीं करते हैं। इसे FB पर देखा और इस बालक के बारे में जानने को बेताब हूं।’
इस वीडियो पर लोगों ने जबरदस्त रिस्पांस किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करोड़ों लोगों ने देखा। हर कोई इस बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहा है। जबकि कई यूजर ने तो बच्चे की आर्थिक मदद की भी पेशकश की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal