क्रिकेट की दुनिया में हडकंप: बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन हुए कोरोना पॉजिटिव

बांग्लादेश के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मुशर्रफ हुसैन कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए हैं. हुसैन ने पांच वनडे इंटरनेशनल मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है.

हुसैन को पिछले साल ब्रेन ट्यूमर होने का भी पता चला था. रविवार को कोविड-19 परीक्षण का नतीजा आने के बाद हुसैन अपने घर में ही पृथकवास से गुजर रहे हैं.

‘द डेली स्टार’ ने हुसैन के हवाले से कहा, ‘मेरे पिता इससे पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें सीएमएच अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.’

उन्होंने कहा, ‘बाद में मैंने भी कुछ लक्षणों का अनुभव किया और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. मैं अब तक ठीक हूं और घर में क्वॉरनटीन से गुजर रहा हूं.’

हुसैन ने कहा, ‘मेरी पत्नी और बच्चे हालांकि नेगेटिव पाए गए हैं.’ हुसैन को उम्मीद है कि वह इस बीमारी से उबरने के बाद इस साल घरेलू सर्किट में वापसी करेंगे.

पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और दो अन्य बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल जून में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले हफ्ते बांग्लादेश फुटबॉल टीम के 18 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com