हालांकि भारतीय टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया। इसमें 18 साल की पूजा वस्त्राकर ने अहम भूमिका निभाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में पूजा ने अपने बल्ले से वह कारनामा कर दिखाया जिसे 45 साल के महिला क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था।
दरअसल पूजा ने इस मैच में 9वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 51 रन की शानदार पारी खेली। उनसे पहले इस क्रम पर न्यूजीलैंड की लुसी डूलन ने 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी और महज 2 रन से अपना अर्धशतक लगाने से चूक गई थीं।
इस मैच में पूजा के अलावा सुषमा वर्मा ने 41 और पूनम राउत ने 37 रन की अहम पारी खेली। फिलहाल खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 ओवर एक विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं।