लोगो को जब भी हसना होता हैं तो वह अक्सर कॉमेडी फिल्मे या कॉमेडी शो देखा करते हैं और इन सब को देखने के बाद वह काफी खुश हो जाता हैं ।टीवी इंडस्ट्री में भी लाफ़ी ऐसे छोटे बच्चे काम करते हैं जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना देते हैं ।इसी टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली सलोनी डैनी हैं जिन्होंने ‘गंगू बाई’ बनकर सबका दिल जीता है ।जैसे के आप सभी को मालूम हैं की सलोनी दिखने में बहुत क्यूट हैं ।वैसे दोस्तों बता दे की गंगू बाई कही जाने वाली सलोनी अब काफी बड़ी हो गयी हैं और अब पहले से भी ज्यादा सुन्दर दिखने लगी हैं ।आप की जानकारी के लिए बता दे की सलोनी अब 17 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी वह छोटे परदे से दूर हैं और वह इन दिनों अपनी पढाई पर ध्यान दे रही हैं ।तो दोस्तों आज हम आप गंगू बाई यानि की सलोनी के बारे में काफी कुछ बताने वाले हैं जिनके बारे में आप को शायद ही पहले मालुम होगा ।
3 साल की उम्र से हर किसी को अपनी क्यूटनेस से हसाने वाली गंगू बाई का असल जिंदगी में सलोनी डैनी हैं ।इंहोनी अपनी प्यारी एक्टिंग से काफी टीवी शोज में काम किया हैं और हर जगह से वाह वाही बटोरी हैं ।लेकिन ये नन्हे कलाकार कब बड़े हो जाते हैं मालूम ही नहीं चलता हैं ।हम जिन बच्चो को टीवी या फिल्मो में देखा करते हैं वह ही कुछ ही साल में काफी बड़े दिखने लग जाते हैं ।तो दोस्तों आपने भी सलोनी को उनकी बचपन की उम्र में देखा होगा वो अब काफी बड़ी हो गयी हैं बिलकुल पहचान में नहीं आ रही हैं ,लेकिन बता दे की सलोनी सबसे कम उम्र उंमर की स्टैंडअप कॉमेडियन बन गयी हैं ।
अब सलोनी 17 साल की हो चुकी हैं और इस समय वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं ।सलोनी का कहना हैं की वह एक बार अपनी पढ़ाई पूरी करले फिर दुबारा कैमरा में अपना जलवा बिखेरेगी ।वैसे बता दे की सलोनी ने मराठी फिल्मो और टीवी शोज में काम किया था ।इसके अलावा उन्होंने साल 2009 में इन्होने टेलीविजन के कॉमेडी शो छोटे मिया में हिस्सा लिया था और इस शो में इन्हे जीत हासिल की थी ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal