क्या 3000 रुपये सस्ता हो जाएगा AC, टीवी और फ्रिज के दामों में आएगी कितनी कमी

जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव को लेकर नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो चुकी है। देश के आम आदमी की नजरें आज और कल में टैक्स रेट में कटौती को लेकर होने वाले ऐलानों पर है। क्योंकि, इससे सैंकड़ों सामानों के दाम कम हो जाएंगे। इस त्योहारी सीजन में अगर आप एसी, फ्रिज,टीवी, वॉशिंग मशीन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मन बना रहे हैं तो जान लें कि इन सामानों के दाम में कितनी कटौती हो सकती है।

चूंकि, 12 और 28 फीसदी वाले जीएसटी स्लैब को खत्म किया जा रहा है, ऐसे में अब सिर्फ 2 ही स्लैब 5% और 18% रहेंगे। माना जा रहा है कि वे प्रोडक्ट्स जो 28 फीसदी के स्लैब में हैं वह 18 प्रतिशत पर शिफ्ट हो जाएंगे और 18 फीसदी स्लैब वाले उत्पादों पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। हालांकि, 3 और 4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल इस पर अंतिम फैसला लेगा। आइये आपको बताते हैं कि जीएसटी की दरों में कटौती से एसी, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन के दामों में कितनी कमी आ सकती है।

कितने कम होंगे AC के दाम
कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनीज के कुछ प्रोडक्ट्स पर 12% और अन्य पर 18% की दर से जीएसटी लगाया जाता। खासकर, एयर-कंडीशनर (AC) पर फिलहाल 28 फीसदी जीएसटी है और उम्मीद की जा रही है कि इसे 18 फीसदी के दायरे में लाया जाएगा। पैनासॉनिक लाइफ सॉल्युशन इंडिया एंड एसए के चेयरमैन, मनीष शर्मा ने कहा कि एसी समेत और अन्य घरेलू उपकरणों पर जीएसटी की दरें अगर 28% से 18% पर आती है तो एसी के मार्केट प्राइस में लगभग 6-7% की प्रत्यक्ष कमी आ जाएगी। इस बदलाव से एसी की कीमतें प्रति यूनिट ₹1,500-₹2,500 तक कम हो सकती है।

TV के प्राइस कितने कम होंगे
43 इंच से ज्यादा साइज वाले स्मार्ट टीवी पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। अगर यह दर घटकर 18 फीसदी पर आती है तो एसी की तरह इनके दामों में भी 2000 से 3000 तक की कमी आ सकती है। चूंकि, जीएसटी प्रोडक्ट के बेस प्राइस पर लगता है इसलिए अलग-अलग कीमतों के हिसाब से कटौती की दर भिन्न-भिन्न हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com