‘सेल्फी क्वीन’ बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। नेहा कभी अपने गानों तो कभी अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच नेहा कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में आईं हैं। इस बार वह रोहनप्रीत सिंह संग शादी की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते कुछ दिनों से नेहा और रोहनप्रीत को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि दोनों की तरफ से ही उनके रिश्ते को लेकर कोई कमेंट नहीं आया है। इसी बीच दोनों स्टार्स की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनका रोक हो गया है।

सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की वायरल हो रही फोटो को एक फैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत सोफे पर बैठे हुए हैं नजर आ रहे हैं। वहीं नेहा के हाथ में बैग के साथ कुछ गिफ्ट जैसा नजर आ रहा हैं। नेहा इस दौरान कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर में नेहा और रोहनप्रीत के साथ 2 लोग और नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों रोहनप्रीत के पैरेंट्स हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो को खुद रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘लई दो छल्ला छल्ला डायमंड दा छल्ला लई दो हाँ जी…’ गाना बज रहा था। वहीं रोहन एक रिंग नेहा के हाथ में पहनते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही दोनों की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर गरमाई थीं। दोनों को लेकर खबरें तो यहां तक सामने आईं कि नेहा और रोहनप्रीत इस महीने शादी करने वाले हैं। हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal