कांग्रेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ देश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेस करके कहा कि टीकाकरण में आपदा का अवसर नहीं है।

कांग्रेस ने सरकार से तीन सवाल पूछे हैं- सरकार बताए कि कितने लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन जाएगी? सरकार बताए कि क्या पूरे देश के लिए वैक्सीन मुफ्त होगी? क्या 135 करोड़ लोगों के लिए कोरोना का मुफ्त टीका मिलेगा? कांग्रेस नेता ने कहा कि हमने 2011 में देश को पोलियो मुक्त बनाया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वैक्सीन के एक डोज की कीमत बाजार में एक हजार रुपये है। ऐस में प्रति व्यक्ति को दो डोज के लिए दो हजार रुपये चुकाने होंगे। कंपनी सरकार को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन बेच रही है। वहीं लोगों को 166 रुपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा।
ऐसे में देश के 100 करोड़ लोगों को एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये की राशि देनी होगी। क्या मोदी सरकार ने इस बात पर विचार कर इसका कोई हल निकाला है। बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति क वैक्सीन की दो डोज लेना आवश्यक है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal