दरवाजे तो सभी के घर में होते है और सभी अपने घर के दरवाजे को खूबसूरत बनाकर और सजाकर रखते है क्योकि ये हमारे घर का मुख्य द्वार जो होता है. जब भी हम घर बनवाते है उस समय कुछ लोग घर के दरवाजे की बनावट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है. लेकिन क्या आपको एक बात पता है यदि घर के दरवाजे की बनावट गलत हो गई तो इससे वास्तुदोष भी बढ़ जाता है. आज हम आपको घर के दरवाजे से जुडी कुछ खास बाते बता रहे है-
कभी भी घर में तीन दरवाजे नहीं होना चाहिए, जब भी आप दरवाजा बनवाए तो एक बात का जरूर ध्यान रखे कि घर में सिर्फ दो ही प्रवेश द्वार हो. जिनमे से एक बड़ा और एक छोटा होना चाहिए.
इन दिनों तो फैशन को देखते हुए लोग अपने घर में सिर्फ एक ही पल्ले वाला दरवाजा लगवाते है लेकिन वास्तु की माने तो घर में दो पल्ले वाले दरवाजे लगाना शुभ माना जाता है.
घर के दरवाजे पर कभी भी गन्दगी नहीं होनी चाहिए और ना ही इसमें कोई टूट-फुट होनी चाहिए.
घर के दरवाजे के सामने खम्बा नहीं होना चाहिए ये अशुभ माना जाता है, साथ ही घर के सामने कोई भी खंडहर घर या टूटा-फूटा घर नहीं होना चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal