क्रिकेटर युवराज सिंह को आप उनके छक्कों की वजह से जानते होंगे या उस शख्स के तौर पर जिसने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे दी.
लेकिन क्या आप जानते हैं युवराज फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. युवराज जब छोटे थे तब उन्होंने एक्टर और सिंगर हंस राज हंस के साथ पंजाबी फिल्म ‘मेहंदी शगना दी’ की थी.
फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी, उस समय युवी 11 साल के थे. हो सकता है सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की तरह उनकी जिंदगी पर भी बायोपिक बने और फिल्म में हमें ये किस्सा देखने को मिले. युवी ने की जहीर की खिंचाई, कहा- ओह, तू बड़े ट्वीट कर रहा आज कल? आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान युवराज ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने 300 मैच खेल लिए हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने करियर की सफलता का श्रेय सौरव गांगुली को दिया था. बता दें कि पिछले साल ही युवराज की शादी एक्ट्रेस हेजल कीच से हुई थी. रिपोर्ट्स तो ये भी थी कि युवी और हेजल डांस रिएलिटी शो में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन मैच होने के कारण ये मुमकिन ना हो पाया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal





