क्या आज विराट को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित

नवाबों के शहर लखनऊ में मंगलवार को भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उतरेगी. उसका लक्ष्य न सिर्फ इस मैच यह जीतना होगा, बल्कि सीरीज को अपने नाम करना भी होगा. 

दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (पुराना नाम इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम) में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैच में वे कौन से खास रिकॉर्ड हैं, जो हासिल किए जा सकते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहली बार अंतराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है. यह स्टेडियम भारत का 22वां स्टेडियम है, जहां टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला  होगा. वैसे यह भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बन जाएगा.

रोहित शर्मा पिछले मैच में महज 6 रन बना पाए थे. इस मैच में हिटमैन अगर 11 रन बना लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. विराट ने अब तक 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, जबकि रोहित के नाम 85 टी-20 मैचों में 2092 रन हैं.

मंगलवार को लखनऊ में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला जीतकर टीम इंडिया के लिए लगातार 7वीं टी-20 सीरीज पर कब्जा करने मौका है. सिर्फ पाकिस्तान भारत से आगे है, उसके नाम लगातार 11 टी-20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है.

शिखर धवन इससे पहले कोलकाता टी-20 में सिर्फ 3 रन बना पाए थे. लखनऊ में अगर वह 20 रन बना लेते हैं, तो वह टी-20 इटंरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगे. वह अब तक 41 टी-20 मैचों में 980 रन बना चुके हैं. वह टी-20 इंटरनेशनल में हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हो जाएंगे.

जसप्रीत बुमराह को टी-20 में अपने 150 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है. उन्होंने अब तक 36 टी-20 इंटरनेशनल (44 विकेट) समेत 127 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com