भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले गए आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के मिली हार के बाद धौनी ने कोई मैच नहीं खेला है। पूर्व कप्तान इन दिनों अपने गुहराज्य रांची में हैं और जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसे में यह बातें की जा रही थी कि वह झारखंड टीम की टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के झारखंड टीम के कोच बनने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। एक खास बात करते हुए जेएससीए ने इस बात को अफवाह बताया।
जेएससीए के सचिव संजय सहाय ने बताया कि धौनी यह काम काफी पहले से कर रहे हैं। ऐसे में इस बात को गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है।
धौनी के संन्यास की खबर चर्चा में