टाटा मोटर्स के शेयरों में आज 5 फीसदी की गिरावट आ गई। यह दिग्गज ऑटो शेयर निफ्टी50 का टॉप लूजर बनकर ट्रेड कर रहा है। पिछले दिनों से कंपनी के बेहतर गाइडेंस के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन, फिर अचानक गिरावट हावी हो गई। हालांकि, टाटा मोटर्स के शेयरों में आज आई बड़ी गिरावट की एक खास वजह है, जिससे निवेशकों ने जमकर बिकवाली की है। दरअसल, कंपनी की ब्रिटिश लग्जरी कार यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) की कमेंट्री के चलते टाटा मोटर्स के शेयर फिसले हैं।
JLR ने ऐसा क्या कह दिया?
जेएलआर ने लेटेस्ट इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में कमजोर फ्री कैश फ्लो और कई छोटे जोखिमों का जिक्र किया है. JLR ने कहा कि FY2026 में उसका फ्री कैश फ्लो “लगभग जीरो” रहने की आशंका है। हालांकि, कंपनी अपने इन्वेस्टमेंट प्लान्स को लेकर कमिटेड है और 5-7 फीसदी EBIT मार्जिन बरकरार रखने की कोशिश कर रही है.
जेएलआर ने अपने प्रजेंटेशन में 4 रिस्क फैक्टर्स के बारे में बताया, जो कंपनी के लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। इनमें सेमीकंडक्टर की कमी एक बड़ी वजह है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पहले से ही सेमीकंडक्टर शॉर्टेज का सामना कर रही है। इसके अलावा, दुनिया के सबसे बड़े ऑटो बाजार चीन में जेएलआर ने वित्त वर्ष 25 के लिए प्रीमियम कार सेगमेंट में बढ़ते दबाव को स्वीकार किया है।
कंपनी ने दिया था बेहतर गाइडेंस
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपने बिजनेस को लेकर बेहतर गाइडेंस दिया था, जिसमें आने वाले कुछ वर्षों में कंपनी ने 30000 करोड़ रुपये तक के नए निवेश की योजना बनाई थी। जिसके बाद शेयरों में 700 रुपये के स्तर से अच्छी खरीदारी देखने को मिली थी और स्टॉक ने 744 रुपये का हाई लगाया था। लेकिन, अब टाटा मोटर्स के शेयर 685 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal