टीवी जगत के मशहूर कार्यक्रमों में से एक कौन बनेगा करोड़पति 12वां सीजन शुरू होने वाला है। टीवी सीरियल के प्रोमो तो पहले ही जारी हो चुके हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी खत्म हो गई है। कुछ महीने पहले केबीसी की हॉटसीट के लिए कंटेस्टेंट चयन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और लोगों से हर रोज सवाल पूछा गया था। अब शो के प्रोमो शूट हो गए हैं और अब शो भी शूट होने जा रहा है।
खास बात ये है कि सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दे दी है। सोनी टीवी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस शो की शूटिंग 7 सितंबर से शुरू होने वाली है। साथ ही केबीसी के सेट की तस्वीरें भी शेयर की गई है। दरअसल, कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस बार ऑडियंस की एंट्री सेट पर नहीं होगी और बिना ऑडियंस के ही शूट किए जा सकते हैं। वैसे द कपिल शर्मा शो के एपिसोड भी बिना ऑडियंस के ही शूट किए जा रहे हैं।
इसके बाद खबरें आ रही हैं कि बिना ऑडियंस के शो शूट होने से ऑडियंस पोल की लाइफलाइन भी खत्म की जा सकती है। इसके स्थान पर अब दूसरी लाइफलाइन शुरू की जाने वाली है। हालांकि, अभी तक इस लाइफलाइन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बार शो के सेट को लेकर नियम बनाए गए हैं। बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट अपने साथ परिवार के किसी एक सदस्य को ला सकते हैं, लेकिन उनके बैठने की अलग व्यवस्था की गई है। साथ ही सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
वहीं, कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग में खास ध्यान रखा जा रहा है। दरअसल, अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना वायरस से जंग जीतकर ठीक हुए हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने भी सेट की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दिख रहा था कि सेट पर मौजूद सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया हुआ है और पीपीई किट पहनकर शूटिंग काम कर रहे हैं।