उन्होने कहा कि आईसीसी ने विराट के सितंबर 21, 2016 से दिसंबर 31, 2017 तक के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है। इसके साथ ही उन्हें सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर रन बरसाया है। आईसीसी रैकिंग में विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में कायम हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सी के खन्ना ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि विराट के लिए साल 2017 जबरदस्त रहा। विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने बल्लेबाजी से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बतौर कप्तान भी विराट कोहली अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं।