गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से मात दे दी इस मैच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन मौजूद थे. रविचंद्रन अश्विन ने उमेश यादव की पहली ही गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाया जिसने विराट के दिल की धड़कने बढ़ा दी. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब को जीत के लिए 5 गेंदो पर 21 रन की जरुरत थी. अश्विन ने फिर से एक बड़ा शॉट खेला, लेकिन बाउंड्री पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने अश्विन का कैच पकड़ लिया. अश्विन का कैच लेते ही विराट कोहली ने अश्विन की तरफ कुछ इशारा किया और आक्रामक जश्न मनाया. इतना ही नहीं जब अश्विन पवेलियन की तरफ जा रहे थे, तो वह भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और डग आउट में पहुंचकर अपने ग्लव्स को गुस्से में फेंक दिया. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे विराट कोहली ने अश्विन का कैच करने के बाद कुछ इशारा किया.