भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि व्यावसायिक पहलू के कारण क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है और इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 100 गेंद के प्रारूप की भी निंदा की.
तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान कोहली ने कहा, ‘मैं पहले ही बहुत …. मैं यह नहीं कहूंगा कि परेशान हूं, लेकिन कई बार इतना ज्यादा क्रिकेट लगातार खेलने से परेशान हो ही जाते हैं. मुझे लगता है कि व्यावसायिक पहलू का असर क्रिकेट की गुणवत्ता पर पड़ रहा है, जिससे मैं दुखी हूं.’
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड 100 गेंद का नया प्रारूप शुरू करने जा रहा है, जिसकी सभी निंदा कर रहे हैं. कोहली ने कहा कि वह एक और प्रारूप का हिस्सा नहीं बनेंगे.
उन्होंने कहा ,‘जो लोग इससे जुड़े हैं, उनके लिए यह काफी रोमांचक है, लेकिन मैं एक और प्रारूप नहीं खेल सकता.’ कोहली ने कहा,‘मैं किसी भी नए प्रारूप के लिए प्रयोग का जरिया नहीं बनना चाहता. मैं विश्व एकादश का हिस्सा नहीं बनना चाहता, जो 100 गेंद का प्रारूप लांच करेगा .’
चोट के कारण वह सरे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल सके, हालांकि उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना चाहते है. उन्होंने कहा,‘काउंटी क्रिकेट मुझे बहुत पसंद है. इस बार नहीं खेल सका लेकिन भविष्य में जरूर खेलूंगा.’
100 बॉल फॉर्मेट में 16-16 ओवर के मुकाबले होंगे. पहले 15 ओवर 6-6 बॉलों के होंगे, जबकि 16वां यानी आखिरी ओवर 10 गेंदों का होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal