इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर ने डेनियल याट ने भारतीय महिला किक्रेट टीम के खिलाफ रविवार को खेले गए टी20 मुकाबले में 52 गेंदों पर सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। उनकी इस पारी की खास बात यह रही कि महिला टी20 इंटरनेशल में यह अब तक सबसे तेज शतक है। वेट की इस पारी को लेकर उनकी साथी खिलाड़ी केट क्रॉस ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर दिया।
दरअसल डेनियल याट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। उनकी दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार तो उन्होंने कोहली को ट्विटर पर ही शादी के लिए प्रपोज कर डाला था। हालांकि अब कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर ली है तो याट का कनेक्शन उनसे जुड़ना तो संभव नहीं है लेकिन इस बीच क्रिकेट के मैदान पर उनका कनेक्शन जरूर जुड़ गया है।
दरअसल कोहली ने टी20 में 52 बॉल पर ही शतक लगाया है और यह भारत की ओर से सबसे तेज है। वहीं, अब याट ने भी उतनी गेंदों पर शतक लगाया और यह महिला टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है। अब केट क्रॉस ने इन दोनों खिलाड़ियों के इस आंकड़े को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या तुम्हें किस्मत में विश्वास है?’ इसे याट ने स्माइली के साथ रिट्वीट कर दिया।
इसके बाद फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की। बता दें कि कोहली ने याट को अपना बैट तोहफे के तौर पर दिया था और भारत आने से पहले याट ने कहा था कि वह इस बल्ले का इस्तेमाल भारत में करेंगी। उन्होंने रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ 64 बॉलों पर 15 चौके और 5 छक्के की मदद से 124 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।
उनकी 124 रनों की पारी स्मृति मंधाना की 76 और मिताली राज की 53 रनों पर भारी पड़ी और इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय टीम को त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में रविवार को 7 विकेट से हरा दिया।