कोहली के निशाने पर रहेंगे ये 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड….

साल 2018 में भी विराट ने अपने बल्ले से जमकर रन बनाये है और कई कई उपलब्धियां हासिल की है। अब साल 2019 में भी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली कुछ शानदार रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते है।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर देश के बाहर 11 टेस्ट जीतने की सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस साल अगर विदेश में एक टेस्ट मैच और जीतते है, तो वह विदेश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन जायेंगे।

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में कुल 26 टेस्ट मैच जीते हैं। वह इस साल अगर 2 टेस्ट मैच और जीत जायेंगे, तो एमएस धोनी के सबसे ज्यादा 27 टेस्ट मैच जीतने वाले रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और भारत के सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन जायेंगे।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अबतक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2167 रन बना चुके है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर चौथे पायदान में है।सिर्फ मार्टिन गुप्टिल 2271 रन, रोहित शर्मा 2237 रन और शोएब मलिक 2190 रन से भारतीय कप्तान विराट कोहली पीछे है, लेकिन जिस तरह से कप्तान विराट कोहली का फॉर्म है। वह इन तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ सकते है।

रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 22 शतक बनाये हुए है। विराट कोहली भी अपनी कप्तानी में कुल 16 वनडे शतक लगा चुके है। साल 2019 में कप्तान कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते है।

 विराट कोहली साल 2019 में सबसे तेज 20,000 रन बनाने का रिकॉर्ड बना सकते है। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने अपने 20000 अंतरराष्ट्रीय रन 453 पारियों में बनाये थे।कप्तान विराट कोहली 398 पारियों में 18989 रन बना चुके है। वह 111 रन बनाते ही सबसे पहले 20000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com