नॉटिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने तीन बदलाव किए। इस मैच में रिषभ पंत को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें कोहली ने टेस्ट कैप देते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान कोहली और पंत के बीच एक खास तरह का कनेक्शन बन गया।
पंत ने अपना टेस्ट डेब्यू 18 अगस्त 2018 को नॉटिंघम में किया। ठीक दस साल पहले इसी दिन विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में वनडे खेलकर डेब्यू किया था। दिलचस्प बात ये है कि कप्तान कोहली ने हीं रिषभ पंत को उनकी टेस्ट कैप सौंपी। कोहली ने पिछले 10 सालों में लगातार विराट पारियां खेलते हुए खुद को दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार कर लिया है। पंत ने भी कोहली के डेब्यू के दिन ही अपना टेस्ट डेब्यू किया है अब देखना दिलचस्प होगा की क्या पंत भी कोहली के तरह खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर स्थापित कर पाएंगे?
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने पहले दो टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से निराश ही किया। कार्तिक पहले टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 20 रन बनाए थे। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में वो एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो दूसरी पारी में वो खाता तक नहीं खोल सके थे। इसी वजह से अब कार्तिक की जगह रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।