छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1910 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,588 हो गई है.
राज्य में मंगलवार को 46 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. वहीं 414 लोगों ने घर पर पृथकवास की अविध पूर्ण कर ली है.
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 20 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 3,27,588 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं अभी तक 3,13,115 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 10,491 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3982 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 480 नए मामले मंगलवार को आए जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,26,506 हो गई है.
वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में चार और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,807 हो गई है. राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 4,262 हो गई है.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 47,262 नए मामले सामने आए हैं और 275 मरीजों की जान भी चली गई है. देश में कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.