पूर्व उप राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा और मैंने व्हाइट हाउस ऑफिस को भविष्य के महामारियों का सामना करने के लिए अपने देश को तैयार किया था। डोनाल्ड ट्रंप ने इसे खत्म कर दिया, हम हरेक दिन इसकी कीमत चुका रहे हैं।’
इससे पहले भी कोरोना संक्रमण को लेकर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार बिडेन ने कहा था कि अगर वह राष्ट्रपति होते और वैज्ञानिक कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश को बंद करने की सलाह देते तो वह ऐसा ही करते। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने इससे निपटने में भूल की।