भारतीय मूल के अमेरिकी फिजिशयन डॉ. विवेक मूर्ति ने रविवार को कोविड-19 (कोरोना वायरस) को लेकर सभी को आगाह किया। डॉ. मूर्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश के सर्जन जर्नल के तौर पर चुना है। मूर्ति ने कहा कि जानलेवा कोविड-19 लगातार अपना रूप बदल रहा है और देश को इसके लिए तैयार रहना होगा।
बाइडन प्रशासन की कोविड-19 नीति तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले 43 वर्षीय मूर्ति ने इस संकट से निपटने के लिए बेहतर जीन आधारित सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग में ज्यादा निवेश करने की अपील की।
उन्होंने कहा, वायरस हमसे कह रहा है कि वह लगातार रूप बदल रहा है और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। इसका मतलब है कि हमें नंबर एक बनना होगा। ज्यादा बेहतर जीन आधारित सर्विलांस अपनाना होगा, ताकि हम वायरस के नए वर्जन आते ही उनकी पहचान कर सकें।
डॉ. मूर्ति ने एबीएक्स न्यूज से कहा, इसका मतलब है कि हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों जैसे मास्क पहनना और इंडोन समारोहों से बचना आदि पर दोहरा जोर देना होगा। बराक ओबामा के समय भी अमेरिका के सर्जन जर्नल रहे मूर्ति ने डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर अचानक पद छोड़ दिया था।