प्रवासियों व शरणार्थियों के सामने पहले से ही अनेकों मुश्किलें थी और अब कोविड-19 के कारण उन्हें नई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस क्रम में मौलिक अधिकारों के लिए यूरोपीयन यूनियन एजेंसी (FRA) ने चिंता जताई है।
दरअसल यूरोपीयन यूनियन में प्रवेश करने की कोशिश करने वाले इन प्रवासियों व शरणार्थियों को सीमा पर से वापस भेजने के मामले सामने आए हैं क्योंकि कोविड-19 के मद्देनजर अब विदेश से आने वाले लोगों के लिए सेल्फ क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है।
इसमें तभी छूट मिल सकती है जब उनके पास नेगेटिव कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट हो। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने FRA के हवाले से यह जानकारी सोमवार को दी।