दुबई में आयोजित ‘आजतक’ के मेगा क्रिकेट शो ‘सलाम क्रिकेट’ में वर्ल्ड क्रिकेट के 11 दिग्गज एक साथ जुड़े. इस दौरान सभी दिग्गजों से उनके करियर के यादगार लम्हे के बारे में पूछा गया.
पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान यूनुस खान ने भारत से अपने संबंधों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, जब यूनुस खान से पूछा गया कि आपके क्रिकेट करियर का वह शानदार पल बताइए जो आप अपनी जिंदगी में कभी भूल नहीं पाएंगे.
इस सवाल के जवाब में यूनुस ने कहा- 2005 में कोलकाता में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ना मेरे क्रिकेट करियर का बेहतरीन पल था जिसे मैं शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा.
कोलकाता मेरे दिल के बहुत करीब है और इससे मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं, क्योंकि मेरे वालिद (पिता) कोलकाता से थे और वह कोलकाता से पाकिस्तान माइग्रेट हुए थे. इसलिए कोलकाता जाकर वहां पहली बार शतक लगाना बेहद भावुक पल था.
एशिया कप में जीतने की संभावनाओं पर पाक के पूर्व कप्तान यूनुस खान ने कहा कि भारत को विराट कोहली की कमी खलेगी. इंग्लैंड में हारकर आए हैं और इस कारण उनका आत्मविश्वास भी गिरा होगा.
वहीं पाक टीम हाल में छोटी ही सही पर टीमों को हराकर यहां आई है, साथ ही उसको यहां पर लगातार खेलने का फायदा मिलेगा. पाक टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है. मैच के दिन जो भी टीम अच्छा खेलेगी जीत उसे मिलेगी.