कोर्ट : अब होंगे अहम खुलासे 3 अप्रैल तक NIA की हिरासत में रहेगे सचिन वाजे

एंटीलिया केस में स्पेशल कोर्ट ने निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को तीन अप्रैल तक लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। अदालत में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे खुद को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उसे बलि का बकरा बनाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने एनआईए को बताया कि उन्होंने एंटीलिया के बाहर विस्फोटक इसलिए लगाए क्योंकि वह इस केस को सोल्व कर मुंबई में सुपर कॉप बन सके।

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने गुरुवार को बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ तत्काल व निष्पक्ष जांच की मांग की। परमबीर ने दावा किया था कि देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे से बार और रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये वसूलने को कहा था।

आईपीएस अधिकारी ने इसी हफ्ते पूर्व में उच्चतम न्यायालय का रुख किया था जिसने बुधवार को मामले को गंभीर करार दिया था। न्यायालय में अधिकारी ने देशमुख के खिलाफ दी याचिका दी थी, हालांकि अदालत ने उनसे बंबई उच्च न्यायालय में जाने को कहा था।

सिंह ने उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी याचिका में कहा कि इस साल फरवरी में देशमुख ने अपने आवास पर वाजे समेत मुंबई पुलिस के कई अधिकारियों के साथ मुलाकात की। याचिका के मुताबिक, इन बैठकों में देशमुख ने अधिकारियों को विभिन्न प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया।

याचिका में कहा गया है कि देशमुख नियमित रूप से पुलिस के कामकाज में दखल देते थे और अपने पद का दुरुपयोग करते थे। याचिका के मुताबिक देशमुख के आचरण को देखते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराए जाने की जरूरत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com