प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर सकते हैं। पीएम की अध्यक्षता वाली इस बैठक के दौरान इन राज्यों में कोरोना वायरस के कारण उपजे हालातों की समीक्षा की जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि यह बैठक 23 सितंबर को आयोजित किए जाने की संभावना है और इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नियमित रूप से महामारी के हालातों की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन करते रहे हैं। खासतौर पर जिन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के हालात ज्यादा गंभीर हैं, वहां प्रधानमंत्री का ध्यान ज्यादा केंद्रित रहा है।
उन्होंने आखिरी बार 11 अगस्त को कोविड-19 (कोरोना वायरस) समीक्षा बैठक आयोजित की थी, जिसमें 10 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रतिनिधियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिरकत की थी।
इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal