कोरोना संकट के समय में पर्यटन के खतरे, सावधानियां व बचाव के तरीकों पर पेश है विशेषज्ञों की सलाह..

कोरोना काल में हमारा जीवन घर से दफ्तर और दफ्तर से घर तक कैद होकर रह गया है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में रह-रहकर यह सवाल जरूर आता होगा कि पुराने दिन कब लौटेंगे जब हम किसी पहाड़ी इलाके, बर्फीली घाटियों, हरे-भरे मैदानों या एतिहासिक इमारतों की सैर पर जाएंगे। सीएनएन के अनुसार कोरोना संक्रमण के इस दौर में पर्यटन के खतरे, सावधानियां व बचाव के तरीकों पर पेश है विशेषज्ञों की राय..

चिंता में यात्र सुरक्षित नहीं

लंदन के फ्लीट स्ट्रीट क्लीनिक के ट्रैवल मेडिसिन विशेषज्ञ और निदेशक डॉ रिचर्ड दाऊद कहते हैं कि आप चिंतित हैं तो यात्र करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि यात्र के दौरान नियमों का पालन करें और आसानी से योजना में बदलाव स्वीकार करें। सीएनएन के अनुसार अटलांटा में एमोरी यूनिवर्सटिी स्कूल ऑफ मेडिसिन में संक्रामक रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हेनरी वू का कहना है कि यात्र के दौरान भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें, शारीरिक दूरी रखें और हाथों की सफाई पर ध्यान दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com