कोरोना संकट के बीच भारत में फंसे दुबई के लोग, 4 अतिरिक्त शहरों से लौटेंगे वापस

संयुक्त अरब अमीरात की एमीरेट्स एयरलाइंस अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में फंसे अपने नागरिकों को 26 जुलाई तक दुबई वापस लेकर जाएगी।

दुबई की इस अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने विगत 11 जुलाई को घोषणा की थी कि विशेष अभियान के तहत वह बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, मुंबई और तिरुअनंतपुरम से विशेष उड़ानों के जरिये अपने नागरिकों को 12 से 26 जुलाई के बीच दुबई लेकर जाएगी। यह एयरलाइन कुल नौ शहरों से अपने लोगों को निकालने के लिए 26 जुलाई तक यह अभियान जारी रखेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विगत 9 जुलाई को कहा था कि कोरोना संक्रमण के बीच भारत और यूएई में समझौता हुआ है कि यह दोनों देश चार्टर उड़ानों के जरिये योग्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएंगे। यह उड़ानें केवल उन्हीं लोगों के लिए होगी जो खाड़ी देश में जाना चाहते हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से 23 मार्च से देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें निलंबित हैं। भारत ने चार देशों- यूएस, यूएई, फ्रांस और जर्मनी के साथ द्विपक्षीय एयर बबल स्थापित किया है, जिसमें दोनों देशों की एयरलाइनों को कुछ प्रतिबंधों के साथ अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों के संचालन की अनुमति है।

भारत में कोरोना वायरस की वजह से 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 26,000 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। 6.77 लाख मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com