कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे. कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में सोनू ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. जल्द ही वे प्रवासी भाई-बंधुओं के लिए नौकरी का अवसर भी लेकर आ रहे हैं.
जी हां, सोनू ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने APEC नाम की कंपनी के साथ हाथ मिलाया है. इस कंपनी के जरिए उन्होंने नौकरी देने का वादा किया है.
सोनू ने ट्वीट कर बताया- ‘जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी. pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में एक लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा. धन्यवाद, जय हिंद’.
इससे पहले 30 जुलाई को सोनू ने अपने जन्मदिन पर तीन लाख नौकरियों का ऐलान किया था. उन्होंने लिखा था- ‘मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए pravasirojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार. ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का.’
प्रवासी भाईयों को नौकरी दिलाने के इस मुहिम में सोनू ने कदम बढ़ा लिया है. उन्होंने बड़ी कंपनियों संग करार करने का काम शुरू कर दिया है. जगह-जगह कोरोना वायरस की मार और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण नौकरी छूट जाने से लोग सड़क पर आ गए. ऐसे में सोनू सूद ने उन्हें घर पहुंचाने के अलावा उनकी रोजी-रोटी का बंदोबस्त करने का भी इंतजाम कर लिया है.
सोनू हर जरुरतमंद को हाथ बढ़ाते नजर आए हैं. वे विदेशों से भी भारतीय नागरिकों को लाने में भी लगे हुए हैं. अब तक फिलीपिंस, उज्बेकिस्तान आदि देशों से एक्टर ने भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने में मदद की है. उन्होंने प्राइवेट फ्लाइट बुक कर उन्हें भारत वापस लाने की मुहीम चलाई थी.