कोरोना संकट के बीच आई अच्छी खबर, 162 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर आई है. दरअसल, गैर-सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर शुक्रवार से 162.50 रुपये सस्ता हो गया है. इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 581.50 रुपये रह जाएगी. इससे पहले, सिलेंडर की कीमत 744 रुपये थी. गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में यह जनवरी 2019 के बाद सबसे बड़ी कटौती है. तब सिलेंडर की कीमत 150.50 रुपये कम हुई थी.

इससे पहले गैर-सब्सिडी सिलेंडर के दाम अप्रैल में 61.50 रुपये और मार्च में 53 रुपये कम हुए जबकि फरवरी में दाम 144.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे. लेकिन मार्च से अब तक गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में कुल 277 रुपये की कमी आ चुकी है. यह फरवरी में की गयी वृद्धि से अधिक है. मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 714.50 रुपये से घटकर 579 रुपये रह गई.

कॉर्मशियल सिलेंडर की नई कीमत

जानकारी के मुताबिक कॉमर्शियल उपयोग वाले 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 1,285 रुपये से घटकर 1,029.50 रुपये रह गई है. बता दें कि रसोई गैस ग्राहकों को सरकार सालभर में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है. जो ग्राहक इससे अधिक सिलेंडर खरीदते हैं या जिन्होंने अपनी सब्सिडी छोड़ दी है उन्हें बाजार मूल्य पर बिना सब्सिडी के सिलेंडर खरीदना होता है.

ये कटौती ऐसे समय में हुई है जब देश में लॉकडाउन है और इस माहौल में एलपीजी सिलेंडर की डिमांड बढ़ी है. दरअसल, लॉकडाउन में डर की वजह से पैनिक बुकिंग हो रही है. हालांकि, इंडियन ऑयल समेत अन्य कंपनियों को बार-बार ये बताना पड़ा कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध हैं.

पेट्रोल और डीजल का क्या है हाल?

इस बीच, पेट्रोल और डीजल के दाम एक बार फिर स्थिर ही रहे. बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन किया गया है. इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग घटी है जिसके चलते उसकी कीमतें रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गयी हैं. पिछले महीने ब्रेंट कच्चा तेल 15.98 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड निचले स्तर तक चला गया था. यह दो दशक में कच्चे तेल की सबसे कम कीमत रही. शुक्रवार को ब्रेंट कच्चा तेल 26.43 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com