बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी एच श्रीनिवासन के अनुसार, इस बार लगभग 34 हजार पोलिंग स्टेशन बढ़े हैं जिसके कारण राउंड बढ़े हैं। कुछ सीटों पर 24 तो कहीं पर 51 राउंड में गिनती होनी है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक केवल 20 प्रतिशत वोट ही गिने गए हैं। अंतिम नतीजे आने में शाम के छह-सात बज सकते हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कई सीटों पर 51 राउंड तक की गिनती हो सकती है। इसके चलते नतीजे देर शाम तक आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार अंतिम निर्णय आने में कुछ देरी हो सकती है।
इसकी वजह कोरोना संकट है। धीरे-धीरे मतगणना हो रही है। इस बार पोलिंग स्टेशन की संख्या 72 हजार से बढ़ाकर एक लाख तक कर दी गई है।
बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है।
आयोग की वेबसाइट के अनुसार, एनडीए गठबंधन- 127 और महागठबंधन- 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं 70 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवारों के बीच केवल एक हजार वोटों का अंतर है।