देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच देश के लिए राहत भरी खबर ये है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 3.20 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,459 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 380 लोगों की मौत हुई है।
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख संगमा पिछले सप्ताह भाजपा का समर्थन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पार्टी विधायकों से मिलने के लिये रविवार को मणिपुर गए थे। इसके बाद वह 23 जून को फिर मणिपुर गए और इस दौरान उन्होंने दिल्ली की यात्रा भी की थी।
संगमा 25 जून को मेघालय लौटे थे, जिसके बाद से वह पिछले 4 दिनों से होम क्वारंटाइन में थे। बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री ऑफिस ज्वॉइन करने से पहले 4 दिन और होम क्वारंटाइन में रहेंगे।