विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बातचीत की। दोनों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के बीच सहयोग के संकल्प को दोहराया। जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, इजरायल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बातचीत कर प्रसन्नता हुई।

भारत-इजरायल साझेदारी फिलहाल कोरोना से पैदा हुई चुनौतियों से लड़ने पर केंद्रित है। इसके साथ ही दोनों के बीच सहयोग का बड़ा एजेंडा भी आगे बढ़ रहा है।
भारत में इजरायली दूतावास ने शुक्रवार को कहा था कि तेलअबीब ने कोरोना वायरस की रैपिड जांच किट विकसित करने में जुटे विज्ञानियों का एक दल भारत भेजने का फैसला किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal