कोरोना वायरस के कहर से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी नेशनल कैंप्स पर रोक लगा दी

कोरोना वायरस को देखते हुए एक तरफ जहां सभी अहम खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है तो वहीं खिलाड़ियों को भी कई जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं जिससे बचा जा सके.

ऐसे में एथलीट्स के लिए एक और बुरी खबर है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की साई ने सभी नेशनल कैंप्स पर रोक लगा दी है. ऐसे में सिर्फ उन एथलीट्स को ही छूट दी गई है जो टोक्यो ओलंपिक्स की तैयारी कर रहे हैं.

अब तक पूरे देश में कोरोना के 100 से ज्यादा केस आ चुके हैं. तो वहीं दिन ब दिन लोगों की तादाद बढ़ती ही जा रही. ऐसे में साई ने अपने एथलीट्स् को कड़े निर्देश दिए हैं.

नेशनल कैंप्स के अलावा साई ने ये भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार के टूर्नामेंट्स, सेमिनार, वर्कशॉप का आयोजन नहीं किया किया जाए. सेंट्रल और स्टेट अथॉरिटी भी इसमें शामिल हैं.

बता दें कि सरकार ने इस साल ही कम एंड प्ले स्कीम शुरू कराई थी, जिसका सबसे ज्यादा फायदा खिलाड़ियों को मिल रहा था. क्योंकि इस स्कीम के तहत कोई भी खिलाड़ी साई सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर फ्री में सरकारी सुविधाएं लेकर प्रैक्टिस कर सकता है और उसको कोच भी साई के मिलते हैं.

इस कारण ही कम एंड प्ले स्कीम के तहत सभी खिलाड़ियों के साई सेंटर में आने पर रोक लगा दी गई है, जिससे उनकी प्रैक्टिस बंद हो गई है. इनके साई सेंटर में आने पर उस समय तक रोक रहेगी, जबतक कोरोना वायरस का प्रभाव खत्म नहीं हो जाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com