कोरोना वायरस के कहर से पूरा देश प्रभावित हो चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है. कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग रोक दी गई है.

इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है. शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रोक दी गई है. शाहिद कपूर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की.
एक्टर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- इन हालातों में ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि इस वायरस से बचने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए.
टीम जर्सी ने अपने आगे की शूटिंग रोक दी है. सभी से घर जाकर अपना ख्याल रखने और घरवालों का ख्याल रखने के लिए कहा गया है. जिम्मेदारी क एहसास करें. सुरक्षित रहें.
बता दें कि मनोरंजन जगत को भी कोरोना वायरस का काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार ने देश के बड़े शहर जैसे कि दिल्ली, कर्नाटक, ओडिशा और केरल जैसे शहरों में सिनेमा हॉल्स और थिएटर बंद करा दिए हैं.
बता दें कि कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट रोक दी गई है. अक्षय कुमार की सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी जो अब नहीं होगी. इसके अलावा हालिया रिलीज फिल्म बागी 3 और अंग्रेजी मीडियम की कमाई में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
जर्सी की बात करें तो ये एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग बीच में शाहिद के चोटिल होने की वजह से रोक दी गई थी.
अब कोरोना के चलते एक बार फिर से इसकी शूटिंग को टाल दिया गया है. इसके बावजूद कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी शूटिंग अभी भी जारी हैं. सलमान खान की फिल्म राधे और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग अभी भी जारी है. हालांकि, सेट पर हर तरह की सावधानी बरती जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal