कोरोना वायरस के कहर से दिल्ली, यूपी के बाद अब पंजाब ने पेट्रोल, डीजल पर लगाया कोविड टैक्स

कोरोना वायरस के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है और यही कारण है कि Petrol Diesel महंगे किए जा रहे हैं। Petrol Diesel के दाम बढ़ाने वाले राज्यों की लिस्ट में अब पंजाब का नाम भी जुड़ गया है।

यहां पेट्रोल और डीजल पर2 रुपए VAT बढ़ा दिया गया है। इस तरह पंजाब में अब पेट्रोल Rs 70.38 प्रति लीटर बढ़कर 72.43 रुपए हो गया है और वही डीजल के दाम Rs 62.02 से बढ़कर Rs. 64.06 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

पंजाब पेट्रोलियम एसोसिएशन के सदस्य अश्विंदर मोंगिया ने यह जानकारी दी है। देश में नगालैंड पहला राज्य था जहां सरकार ने Petrol Diesel पर कोविड टैक्स लगाया था।

 अरविंद केजरीवाल सरकार ने VAT बढ़ाने का फैसला किया, जिससे Petrol Rs 1.67 प्रति लीटर और Diesel 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। राजधानी में अब पेट्रोल 71.26 प्रति लीटर, जबकि डीजल 69.29 प्रति लीटर बिक रहा है।

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 1 रुपए प्रति लीटर VAT बढ़ाया जा चुका है। बढ़ी हुईं दरें बुधवार रात से लागू हो गईं। दाम बढ़ने के बाद यूपी में पेट्रोल की कीमत अब 71.91 पैसे की जगह 73.91 रुपये और डीजल 62.86 पैसे की जगह अब 63.86 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

राज्यों ने अपनी माली हालत सुधारने के लिए पेट्रोल डीजल के साथ ही शराब भी महंगी करने का रास्ता अपनाया है।दिल्ली और उत्तर प्रदेश कुछ अन्य राज्य इस दिशा में कदम उठा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com