मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने एक लाख तक बेड की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है, इनमें से कुछ कोरोना देखभाल केंद्रों में होंगे – हर जिले में सरकार प्राइवेट सेक्टर से भी बिस्तर ले रही है, प्राइवेट अस्पतालों की ताकत को भी इस्तेमाल में लाया जाएगा। राज्य में ऑक्सीजन सप्लाई का कोई संकट नहीं है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में गुरुवार से 24 अप्रैल तक मामलों की सुनवाई ऑनलाइन होगी।
कोरोना से प्रदेश में बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट के एक रिटायर्ड जस्टिस और सतना में 52 साल के अपर सत्र न्यायाधीश की मौत हो गई. इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को शहर के आठ इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. इन इलाकों में सात दिन तक लोगों की सीमित आवाजाही होगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
