ममता बनर्जी ने कहा कि वैक्सीनेशन पर कहा कि हमारे यहां 10 करोड़ लोग हैं और हमें 3 लाख ही डोज मिले हैं. केंद्र सरकार कहती है कि वो जिस कंपनी का कहेंगे उन्हीं का दवा लेना होगा. लेकिन बाजार में कम्पीटिशन क्यों नहीं होना चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि हम किसी भी भारतीय को बाहरी नहीं कहते. लेकिन जो बाहर से गुंडागर्दी करने के लिए आते हैं हम उन्हें बाहरी कहते हैं. हमारे यहां सभी राज्यों के लोग हैं और कभी किसी को परेशानी नहीं हुई. हम बाहर से आकर किसी को लूटने नहीं देंगे. दिल्ली से बंगाल को क्यों कंट्रोल करेगा कोई, यहां बंगाल का आदमी ही बंगाल को कंट्रोल करेगा.
ममता बनर्जी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के घर वालों के बारे में मैं भी बता सकती हूं. अमित शाह ने अपने बेटे को क्रिकेट बोर्ड में शामिल किया, लेकिन मैंने कभी कुछ नहीं कहा. वो मेरा भतीजा है लेकिन मैं ऐसी राजनीति नहीं करती.