कोरोना पॉजिटिव ट्रंप का मिलिट्री सेंटर में चल रहा इलाज, जानें कौन सी दवा दी जा रही

कोरोना संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने बताया कि ट्रंप रेमडिसविर थेरेपी के दौर से गुजर रहे हैं और वह पूरी तरह से ठीक हैं। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों में दवा लेने के बाद सुधार को देखते हुए ट्रंप प्रशासन ने इस साल की शुरुआत में रेमडिसविर के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दी थी।

कोरोना टेस्ट पॉज़ीटिव आने के बाद शुक्रवार को 74 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप को वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया है। व्हाइट हाउस के चिकित्सक शॉन कॉनले ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने राष्ट्रपति के इलाज के लिए रेमेडिसविर थेरेपी की सिफारिश की है।

कोरोना संक्रमित ट्रंप के मिलिट्री सेंटर ले जाने के बाद पहली बार जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कॉनले ने कहा कि मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति का स्वास्थ्य ठीक है। उन्हें अलग से ऑक्सीजन देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन विशेषज्ञों के परामर्श से हमने रेमेडिसविर थेरेपी शुरू की है। उन्होंने अपनी पहली खुराक ले ली है और वो आराम कर रहे हैं।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके अपने और अपनी पत्नी के कोरोना पॉज़िटिव होने के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था कि उनका और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है। ट्रंप ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी और कहा था कि वो और उनकी पत्नी फिलहाल क्वारंटाइन रहेंगे।

ट्रंप से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार राबर्ट ओ ब्रायन, उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी केटी मिलर और एक दिन पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गईं थीं। हिक्स ने बुधवार को ट्रंप के साथ यात्रा की थी। इसी वजह से राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ने एहतियातन स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया था और अपनी जांच कराई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com