कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर फिर से खास तैयारी की गई है। विदेश यात्रा पर जाने वाले व विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर जांच आवश्यक होगी। सोमवार देर रात 11:59 के बाद से उड़ान भरने वाली यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, यूरोप, ब्राजील समेत अन्य जगहों से आने-जाने वाली फ्लाइट के यात्रियों को जांच जरूरी कर दी गई। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-थ्री पर भी व्यापक तैयारी की गई है। एयर सुविधा पोर्टल भी लांच किया गया है।
भारत के किसी अन्य राज्यों से भी आने वाले फ्लाइट के यात्री जिन्हें विदेश रवाना होना है या विदेश से आने वाले यात्री जिन्हें दिल्ली से अन्य राज्यों में जाना है उनकी जांच टर्मिनल थ्री पर ही की जाएगी। यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट के लिए परीक्षण पैकेज भी लांच किया गया है।
यात्रियों को सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म व नई दिल्ली एयरपोर्ट डॉट इन पर जांच रिपोर्ट अपलोड करना होगा। विदेशों से आने वाले यात्रियों को दिल्ली से अन्य राज्यों में उड़ान भरने के लिए 72 घंटे के भीतर वाले आरटी पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।
सेल्फ डिक्लेरेशन भरना सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच रिपोर्ट देने के बाद ही यात्री बाहर निकल सकेंगे। यूके, यूरोप और दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों के सभी यात्रियों को अनिवार्य आरटी पीसीआर जांच से गुजरना होगा।
800 रुपया में कोराना संक्रमण की जांच की सुविधा एयरपोर्ट पर दी जाएगी। प्रीमियम सेवा के लिए 1300 रुपया खर्च करना होगा। डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा है कि लगातार अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा की गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
