कोरोना टेस्टिंग के मामले में दिल्ली टॉप पर, WHO की एडवाइजरी से करीब 6 गुना आगे निकला भारत

कोरोना से जारी लड़ाई के बीच देश में कुछ राहत भरी खबरें भी मिल रही हैं। COVID-19 टेस्टिंग के मामले में भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में प्रतिदिन हर 10 लाख आबादी पर औसतन 828 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं, यह आंकड़ा विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों से तकरीबन छह गुना ज्यादा है। डब्ल्यूएचओ ने अपनी एडवाइडरी में हर दिन प्रत्येक देश को प्रति 10 लाख आबादी पर 140 सैंपलों की टेस्टिंग की सलाह दी थी, जिससे भारत लगभग छह गुना आगे निकल गया है।

केंद्रीय स्वास्थय परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में हर दिन प्रत्येक 10 लाख आबादी पर 828 लोगों की टेस्टिंग हो रही है, जिसमें कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कोविड टेस्टिंग मामले में दिल्ली टॉप पर है यहां 10 लाख आबादी पर 2,717 टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके बाद गोवा 1,319 टेस्ट और कर्नाटक 1,261 टेस्ट के साथ बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद राजस्थान है जहां औसतन 280 सैंपलों की टेस्टिंग हर रोज हो रही है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि इन क्षेत्रों का औसत राष्ट्रीय औसत से भी काफी ज्यादा है।

65.49 लाख हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

समाचार एजेंसियों की तरफ से मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 76,504 नए मामले मिले हैं और 83,099 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 65.49 लाख और ठीक हुए मरीजों की संख्या 55.09 लाख पर पहुंच गई है। इस दौरान 906 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या एक लाख दो हजार 621 हो गई है। सक्रिय मामले 9.37 लाख रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमित 65.49 लाख, स्वस्थ हो चुके मरीज 55.09 लाख और मृतकों की संख्या एक लाख एक हजार है। मृत्युदर घटकर 1.55 फीसद पर आ गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com