कोरोना टीकाकरण के ब्रांड एंबेसडर बने अभिनेता सोनू सूद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की तारीफ

चंडीगढ़। फिल्म अभिनेता सोनू सूद पंजाब में कोविड टीकाकरण मुहिम के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनू सूद के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। सोनू सूद ने मुख्यमंत्री से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने के लिए आदर्श के तौर पर कोई अन्य शख्सियत नहीं हो सकती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनू लोगों में बेहद लोकप्रिय हैं। बीते साल महामारी फैलने के समय हजारों प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घर पहुंचाने में उन्होंने बेमिसाल योगदान दिया था। वे लोगों के वैक्सीन के प्रति शक को दूर करेंगे। जब लोग पंजाब के पुत्र से यह सुनेंगे कि वैक्सीन कितनी सुरक्षित और जरूरी है तो वह विश्वास करेंगे, क्योंकि लोग उन पर भरोसा करते हैं।

सोनू सूद ने कहा कि जीवन बचाने वाली इस वैक्सीन के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त होने पर वे खुशी और गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि गृह राज्य के लोगों की जिंदगियों की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की इस व्यापक मुहिम का हिस्सा बनने पर वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं।

सोनू सूद ने मुख्यमंत्री को अपनी किताब ‘आई एम नो मसीहा’ भी भेंट की। उन्होंने बताया कि इसमें मोगा से मुंबई तक के अनुभवों को लिखा गया है। सोनू सूद ने कहा, मैं कोई रक्षक नहीं हूं। मैं एक साधारण मनुष्य हूं, जो परमात्मा की बड़ी योजनाओं में अपनी तरफ से विनम्र सा योगदान डाल रहा है।

यदि मैं किसी भी ढंग से किसी मनुष्य के जीवन को बेहतर बना सका तो इसके लिए मैं यही कह सकता हूं कि मुझ पर ईश्वर की कृपा है। ईश्वर ही मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com