कोरोना के संक्रमण से डरके कारण से ये 3 खिलाड़ियों ने छोड़ा IPL 2021, नहीं खेलेंगे एक भी मैच

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन के रविवार को 20 मुकाबले हो चुके हैं। इसी बीच खबर आई है कि कई खिलाड़ियों ने आइपीएल 2021 को छोड़ने का फैसला किया है। पहले भी कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट से हट चुके हैं और अब खबर है कि एक साथ तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आइपीएल के मौजूदा सीजन को खेलने से मना कर दिया है। वे सभी खिलाड़ी आइपीएल के 14वें सीजन के बायो-बबल से बाहर हो जाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्पिनर एडम जैम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय ने देश के बढ़ते COVID 19 मामलों के बीच आइपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है।” आपको बता दें, रविवार की रात दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आर अश्विन भी कोरोना के कारण आइपीएल के इस सीजन से हट गए हैं। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वे अपने परिवार का सपोर्ट करना चाहते हैं, जो इस समय कोरोना से लड़ रहे हैं।

एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन आइपीएल 2021 में आरसीबी का हिस्सा थे, जबकि एंड्रयू टाय राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। हालांकि, जैम्पा इस सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे, जबकि केन रिचर्डसन सिर्फ एक मैच इस बार खेल सके थे। वहीं, एंड्रयू टाय को भी इस सीजन में राजस्थान की ओर से मौका नहीं मिला था।

गौरतलब है कि आइपीएल 2021 की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी आइपीएल से किनारा कर लिया था। वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ भारत आने वाले थे और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले थे, लेकिन आखिरी समय पर उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन ने भी बायो-बबल की कठिनाइयों के कारण इस बार के आइपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था और वे लंदन लौट गए थे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com