कोविड-19 महामारी के बीच नागालैंड के नोकलोक जिले में स्क्रब टायरस के मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। नोकलाक के अनुुविभागीय अधिकारी (सिविल) सी फुनियांग ने कहा कि नोकलाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डाटा इकट्ठा किया गया है।

जिले में जनवरी से लेकर अब तक स्क्रब टायपस के 618 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वेक्टर जनित इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने डाटा इकट्ठा किया है। सी फुनियांग ने कहा कि कम से कम पांच लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।
स्क्रब टायफस पिस्सू के काटने से होता है। यह पिस्सू घास और झाड़ियों और चूहे के रहने वाले स्थानों में पाया जाता है। घास और झाड़ियों में घूमना, जंगलों में कैंपिंग करना, घास और जंगलों में पूरे तन को न ढकने के कारण लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं।
स्क्रब टायफस के मुख्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना और मांसपेशियों में जकड़न है। पिस्सू के काटने के स्थान पर त्वचा काली होने के बाद घाव बन जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal